शनिवार, 9 फ़रवरी 2013
सेक्स को लेकर भारत पागल लोगों का देश
इस देश भारत को बलात्कार की लत है। उसके राष्ट्रीय संस्थान नाकारा हैं। ये प्रतिक्रिया है 'किसइनसासाशान' नाम के एक इंटरनेट यूजर्स की, भारत की राजधानी दिल्ली में एक चीनी महिला के बलात्कार पर।
चीनी इंटरनेट यूजर्स और कुछ मीडिया के हल्कों में भी प्रतिक्रिया इससे अलग नहीं है। इस मामले पर रोष और गुस्सा बहुत तीव्र है क्योंकि यह घटना ऐसे समय में हुई है जब दिल्ली सामूहिक बलात्कार कांड के बाद सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराधों को रोकने के वादे कर रही है।
'चुन्शियान' नाम के एक अन्य इंटरनेट यूजर ने लिखा है कि मेरा मानना था कि भारत सुंदर है, लोकतांत्रिक है और मुक्त देश है, लेकिन चलती बस में एक लड़की से बलात्कार के बाद मुझे लगता है कि ये घिनौना देश है।
भारत न जाने की हिदायत : चीन की सबसे लोकप्रिय समाचार वेबसाइटों में से एक सिना ने अपने बहुत से पाठकों की प्रतिक्रिया को प्रकाशित किया है। एक पाठक ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है, बहुत नाराज हूं। बहुत ही ज्यादा।
भारतीय लोग सेक्स के पीछे कितने पागल हैं। ऐसे में विदेश में चीनी महिला की सुरक्षा को कैसे सुरक्षित किया जा सकता है। ग्लोबल टाइम्स, शिन्हुआ और सीसीटीवी जैसे चीन के कई बड़े मीडिया संस्थानों ने दिल्ली में चीनी महिला से बलात्कार की खबर को अपने यहां जगह दी है।
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने अपनी खबर में इस सरकारी निर्देश को प्रमुखता दी है जिसमें चीनी महिलों को भारत न जाने की हिदायत दी गई है। प्रभावशाली सरकारी अखबार 'ग्लोबल टाइम्स' का कहना है कि दिल्ली दुनिया की बलात्कार की राजधानी बनती जा रही है।
चीन के सरकारी टीवी सीसीटीवी ने इस खबर को प्रसारित किया है। चीन के सरकारी प्रसारक ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि भारत में चीनी दूतावास ने भी इस घटना पर नाराजगी जताई है। दूतावास ने अपने सभी नागरिकों और खासकर महिलाओं को चौकन्ना रहने को कहा है दूतावास ने इस मामले की तेजी से जांच कर दोषियों को सजा देने की अपील की है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें