शनिवार, 9 फ़रवरी 2013
वेलेंटाइन-डे और रोमन उत्सव
प्राचीन रोमन त्योहार लूपरकेलिया
* वेलेंटाइन-डे का मूल रूप प्राचीन रोमन त्योहार 'लूपरकेलिया' से भी माना जाता है।
* प्राचीन रोम में 14 फरवरी को भेड़ियों से रक्षा के लिए 'लूपरकेलिया' उत्सव मनाया जाता था।
इस उत्सव में युवतियां लोगों को पशुओं की खाल से पीटती थीं। वहीं महिलाओं में यह विश्वास था कि इस पिटाई से उर्वरता बढ़ती है।
* रोमन सेना ने 43 ईस्वी पूर्व में ब्रिटेन पर चढ़ाई की और ब्रिटिश समाज में रोमन उत्सवों और रस्मों का चलन बढ़ा।
* कई विद्वान 'लूपरकेलिया' उत्सव को वेलेंटाइन-डे के साथ जोड़ते हैं। उनकी आस्था और तिथियों की समानता भी यही संकेत देती है।
* अंगरेजों का काव्यात्मक मिथक है कि 14 फरवरी को चिड़िया जोड़े बनाती है।
* वेलेंटाइन-डे पर प्रेमी-प्रेमिकाओं के युगल होने का जिक्र अंगरेज कवि ज्यॉफ्री चाऊसर की कविता में मिलता है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें