शुक्रवार, 24 मई 2013

आधार के लिए 3 ऑनलाइन सर्विसेज


नई दिल्ली।। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने शुक्रवार को आधार से जुड़ी 3 सर्विसेज पेश कीं। इससे लोगों को एक डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए कभी भी, कहीं भी अपनी पहचान (आईडेंटिटी) प्रमाणित कराने में मदद मिलेगी। ये तीन सर्विसेज हैं- ई-केवाईसी, ओटीपी (वन टाइम पिन) और वेरीफिकेशन। इसके अलावा, यूआईडीएआई ने करीब 300 स्थाई आधार एनरोलमेंट सेंटर्स खोलने का भी ऐलान किया। इस साल सितंबर तक इन सेंटर्स की तादाद को बढ़ाकर 1,000 तक करने की योजना है। यूआईडीएआई के चेयरमैन नंदन निलेकणि ने कहा, '' इन सेंटर्स के जरिए ऐसे लोगों को एनरोलमेंट की सुविधा दी जाएगी, जो पूर्व में आयोजित शिविरों में अपना नॉमिनेशन नहीं करा पाए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें